जोधपुर के पास शुक्रवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह महिलाओं समेत 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये. हादसा बालेसर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब टायर फटने के बाद एक सीटी बस एक अन्य वाहन से टकरा गयी. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 पर हुआ है जिसमें दो वाहनों में सवार छह महिलाओं और एक बच्ची सहित 16 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है.